भारत देश की सबसे शानदार कंपनी ने आज अपने पोर्टफोलियो में एक दमदार कर कार शामिल की है HYUNDAI CRETA N Line बाजार में आ चुकी हैं। जो अपने लुक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है इसका शोरूम प्राइस 16.82 लाख रूपए से 20.30 लख रुपए के टॉप मॉडल तक जाती है
Table of Contents
Hyundai CRETA N Line
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक Creta N Line की 29 फरवरी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. कस्टमर मात्र 25 हज़ार रूपये देकर इस कार को बुक कर सकते है। अब तक Creta N Line की लगभग 80 से भी ज्यादा यूनिट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
हुंडई ब्रांड की SUV Creata में 160HP पॉवर का 1.5 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जाता है। इस मोडल की प्राइस 20 लाख रूपये है। क्रेटा एन लाइन के एन10 ट्रिम की प्राइस 30 हज़ार रूपये ज्यादा है। जबकि N8 ट्रिम की अवस शोरूम प्र
Hyundai CRETA N Line Price
Creta N Line को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जायेगा। जिसकी प्राइस 16.82 लाख (अक्स शोरूम) से 18.32 लाख रूपये तक जाती है। इस कार में तीन ड्राइवर मोड़ स्पोर्ट्स, इको और नार्मल दिए जायेंगे। इसके आलावा तीन ट्रेक्शन मोड़ मड, सेंड और स्स्रो भी दिए जायेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो डुअल-क्लच एडिशन में कस्टमर्स को 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
B इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम, R18 साइज वाले अलॉय व्हील, नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट, साइड सील पर रेड इंसर्ट और फ्रंट में रेड ब्रेक केलिपर्स इसके डिज़ाइन में चार चाँद लगा देते है।
Hyundai CRETA N Line इंटीरियर डिज़ाइन
इसके अंदर का डिज़ाइन काफी शानदार बनाया गया है. कार का इंटीरियर रेड इंसर्ट से सुसज्जित स्पोर्टी ब्लेक है। ब्रेक पैडल्स, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब पर ‘एन’ बेजिंग और फ्रंट सीट्स नजर आती है। कार के केबिन में कम्फर्ट और सेफ्टी से जुडी सभी फीचर्स को डिजिटली कण्ट्रोल करने के लिए सिस्टम इंटीग्रेट किया गया है। कार के अंदर बैठने पर काफी प्रीमियम फील आता है।