Vivo T3 5G Launch Date in India, Specification & Price

Vivo T3 5G Launch Date in India: जैसा की आप सब जानते होंगे Vivo एक चीनी स्मार्ट फ़ोन निर्माता कम्पनी है, फिलहाल कम्पनी अपना एक तगड़ा स्मार्टफोन भारत में लांच करने जा रही है, जिसका नाम Vivo T3 5G है,मुताबिक इसमें 8GB रैम और 256GB Storage दिया जायेगा, साथ ही इसे बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट पर लांच किया जायेगा, आज हम इस लेख में Vivo T3 5G Launch Date In India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Vivo T3 5G Launch Date in India

बात करे Vivo T3 5G Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी ने इस फोन को 21 मार्च 2024 को 12.00PM को लॉन्च हो चुका है और 27 मार्च तक ऑनलाइन सेल भी लग जायेगी। और इस फोन के फीचर्स के चर्चे हर तरफ देखने को मिल रहे है तो आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते है,

Vivo T3 5G
Vivo T3 5G

Vivo T3 5G Specification

Android: 14

Processor: MediaTek Dimensity 7200 

Display: 6.67″ FHD+ AMOLED 120Hz Display

Camera: 50MP OIS+ 2MP 2x Portrait

Front Camera: 16 MP 

Storage: 8 GB RAM 256 GB

Bettery: 5000 mAh | 44W Flashcharge

Dual SIM: 5G & 5G Network

Vivo T3 5G
Vivo T3 5G

Vivo का यह फ़ोन Android 14 पर बेस्ड होगा, इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB RAM & 256GB Storage और 5000mAh बैटरी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे

Vivo T3 5G Featuers

• Vivo T3 5G Prosessor: मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ है। स्मार्टफोन Android 14 आधारित Funtouch 14 चलाता है।

• Display: इसमें 2,400 x 1,080 Pixels रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 inch Full HD + AMOLED डिस्प्ले है।

Camera: इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 MP सोनी IMX882 मुख्य सेंसर, 2 MP डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर सेंटर्ड होल-पंच कटआउट में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

Battery: स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी मिलता है। इसमें धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Vivo T3 5G Price in India

Vivo T3 5G Price in India इसकी कीमत बात करे तो,बताया जा रहा है की जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹19,999 8GB RAM & 256GB storage के साथ मिल जायेगा।

Vivo T3 5G
Vivo T3 5G

हमने इस आर्टिकल में Vivo T3 5G Price in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.>

FAQs

Vivo T3 5G Launch Date in India ?

इस फोन को 21 मार्च 2024 को 12.00PM को लॉन्च हो चुका है और 27 मार्च तक ऑनलाइन सेल भी लग जायेगी। 

What is the Price of Vivo T3 5G in India ?

The Price of Vivo T3 5G in India is Rs.19,999 in Which you get 8GB RAM and 256GB Storage.

3 thoughts on “Vivo T3 5G Launch Date in India, Specification & Price”

Leave a Comment